Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Action making reels Naina Devi temple woman made objectionable reel uploaded it

नैना देवी मंदिर में रील्स बनाने पर होगा ऐक्शन, महिला ने आपत्तिजनक रील बनाकर की थी अपलोड 

बताया कि बीते दिनों एक महिला ने मंदिर परिसर में आपत्तिजनक रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था। जिससे हजारों भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं। मंदिर प्रबंधन ने मंदिर में रील बनाने पर रोक लगाई।

नैनीताल, हिन्दुस्तान Fri, 7 June 2024 01:26 PM
share Share

नैनीताल के प्रसिद्ध नैना देवी मंदिर में रील बनाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। रील्स बनाने पर मंदिर प्रशासन की ओर से सख्त ऐक्शन लिया जाएग। इसके अलावा, मंदिर प्रबंधन ने गुरुवार को दिशा निर्देश जारी कर मंदिर आने वाले भक्तों को मर्यादित कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश करने के निर्देश जारी किए हैं।

नैना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मां नैना देवी मंदिर 51 शक्तिपीठों में शुमार है। यहां आने वाले भक्तों और पर्यटकों की ओर से रील बनाई जाती है, जिस पर मंदिर प्रबंधन ने पूर्ण रूप से रोक लगा दी है।

बताया कि बीते दिनों एक महिला ने मंदिर परिसर में आपत्तिजनक रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था। जिससे हजारों भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं। इसे देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने मंदिर में रील बनाने के फैसले पर रोक लगाई है।

अगर कोई भी भक्त या पर्यटक रील बनाता हुआ पाया गया तो उसका मोबाइल जब्त कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर मंदिर प्रशासन की ओर से जरूरी गाइडलाइन्स भी जारी की है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें