नैनीताल में हादसा: नशे में कार चला रहे दिल्ली के पर्यटक ने 10 लोगों को मारी टक्कर, घायल
शराब के नशे में कार चला रहे दिल्ली के पर्यटक ने अपनी कार से दस लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसमें मुरादाबाद निवासी महिला पर्यटक का हाथ टूट गया, जबकि दो बच्चों के सिर में चोट आई हैं। गंभीर...
शराब के नशे में कार चला रहे दिल्ली के पर्यटक ने अपनी कार से दस लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसमें मुरादाबाद निवासी महिला पर्यटक का हाथ टूट गया, जबकि दो बच्चों के सिर में चोट आई हैं। गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद जबरदस्त गुस्सा था, इससे पुलिस आरोपी को अपनी कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर आई।
रविवार सुबह करीब 11 बजे हाईकोर्ट की तरफ से एक तेज रफ्तार कार ने नगर में प्रवेश किया। कार ने मून होटल के समीप स्विफ्ट कार को टक्कर मारी। इसके बाद चीना बाबा चौराहे पर खड़ी मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त किया। कार चालक ने इलाहाबाद बैंक की संकरी सड़क पर एक महिला पर्यटक को घायल कर दिया। अनियंत्रित कार नौ अन्य लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए सामने की दीवार से जा टकराई। हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और आरोपी चालक को पकड़ लिया। इसके बाद स्थानीय लोग तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाने लगे।
घायलों में मुरादाबाद की महिला पर्यटक सलमा (60) के साथ प्रियंका देवी (34), कमला फर्त्याल (23), लकी पवार (14), लीला अधिकारी (36), अभिषेक (14), यश (21), आशा देवी (35), कमल बिष्ट (14), विजय फर्त्याल (12) सभी नैनीताल निवासी शामिल हैं। मल्लीताल कोतवाल डीसी सोलंकी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। स्थानीय निवासी दिनेश कुमार व पंकज भट्ट की तहरीर पर कार चालक अमित बहुगुणा (38) निवासी विनोद नगर, बी 65 सेकंड फ्लोर वेस्ट मंडावली दिल्ली को गिरफ्तार लिया गया है। बताया कि युवक शराब के नशे में था, जिसकी मेडिकल में पुष्टि हुई है।
लोगों ने कोतवाली में हंगामा किया
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कोतवाली में हंगामा किया। आरोप लगाया कि पुलिस नए साल के मौके पर शहर में प्रवेश कर रहे वाहन चालकों की जांच नहीं कर रही है। इस कारण शराब के नशे में धुत लोग नैनीताल में घूम रहे हैं। स्थानीय लोगों ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई। साथ ही चीना बाबा रोड पर यातायात प्रतिबंधित करने की भी मांग की।
एंबुलेंस से रेफर करने में एक घंटे तक विवाद
हादसे में घायल एक महिला पर्यटक और दो बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया। पर लोगों ने पहले बच्चे को रेफर करने की जिद की। इस पर एंबुलेंस चालक ने कहा कि उसके पास कागज महिला के हैं। इसे लेकर लोग एंबुलेंस चालक से भिड़ गए। करीब एक घंटे तक विवाद होता रहा और न तो महिला और न ही घायल बच्चा ही हल्द्वानी रेफर हो पाया। हादसे में करीब छह मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।