Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़814 new cases of corona in a day in Uttarakhand 93 students positive in Haldwani

उत्तराखंड में डराने लगा कोरोना, 24 घंटे में मिले 814 नए मामले, हल्द्वानी में एक साथ 93 छात्र पॉजिटिव

यूपी के बाद अब उत्तराखंड में भी कोरोना तेजी से हावी होने लगा है। दिन पर दिन आ  रहे कोरोना के नए आंकड़े डरा रहे हैं। उत्तराखंड में शुक्रवार को हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित राजकीय कालेज ऑफ नर्सिंग...

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान टीम , देहरादूनFri, 7 Jan 2022 08:33 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बाद अब उत्तराखंड में भी कोरोना तेजी से हावी होने लगा है। दिन पर दिन आ  रहे कोरोना के नए आंकड़े डरा रहे हैं। उत्तराखंड में शुक्रवार को हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित राजकीय कालेज ऑफ नर्सिंग में छात्र छात्राओं और स्टाफ समेत 90 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि पूरे राज्य में 814 मरीजों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। उत्तरकाशी के नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में प्रशिक्षण के लिए आए एनडीआरएफ के पांच जवान भी संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 5.59 प्रतिशत पहुंच गई है, जबकि रिकवरी दर 95.40 प्रतिशत है। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 2022 पहुंच गई है। वहीं हल्द्वानी के एक कॉलेज में कोरोना विस्फोट हो गया। यहां 93 छात्र एक साथ पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। 147 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं 2022 प्रदेश में सक्रिय मामले हैं। दूसरी ओर कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए हाईकोर्ट ने अगले आदेश तक न्यायिक कार्य वर्चुअल मोड में करने का आदेश दिया है। 

पाल नर्सिंग कॉलेज हल्द्वानी के 93 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। शुक्रवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी संक्रमितों को सूचित करते हुए होम आइसोलेट कर दिया गया। उनके सम्पर्क में आए लोगों की सैंपलिंग की तैयारी की जा रही है। वहीं कॉलेज को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया है। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि बीते बुधवार को कॉलेज के करीब 450 विद्यार्थियों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच को लिए गए थे। शुक्रवार शाम रिपोर्ट आने पर सभी संक्रमितों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी छात्र में कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं हैं। कॉलेज के प्रशासक सुंदरम भंडारी ने बताया कि दो-तीन विद्यार्थियों ने जुकाम और बुखार की शिकायत बताई थी। एहतियातन सभी विद्यार्थियों की जांच करवाई गई। उसके बाद कॉलेज में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया। अभी सभी विद्यार्थियों की रिपोर्ट नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि कुछ छात्र हॉस्टल में हैं, उन्हें वहीं आइसोलेट कर दिया है। घर गए जिन छात्रों के संक्रमित होने की जानकारी मिल रही है उन्हें सावधानी बरतने को कहा जा रहा है।

हाईकोर्ट में 10 जनवरी से वादों की ऑनलाइन सुनवाई होगी

उत्तराखंड हाईकोर्ट में भी कोरोना की दस्तक के बाद 10 जनवरी से हाईकोर्ट में आवश्यक वादों की ऑनलाइन सुनवाई होगी। शुक्रवार को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनन्जय चतुर्वेदी की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना में कहा गया है कि 10 जनवरी से हाईकोर्ट में आवश्यक वादों की सुनवाई ऑनलाइन होगी। इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश हाईकोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। बीते दिवस हाईकोर्ट के दो लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने हाईकोर्ट के न्यायधीशों व अन्य स्टाफ के सैम्पल जांच के लिए थे। इनमें न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद दोनों न्यायाधीशों ने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी न्यायाधीशों के साथ उनके पूरे स्टाफ का सैंपल लिया है। न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी की रिपोर्ट जिस समय कोरोना पॉजिटिव आई, उस समय वे वादों की सुनवाई कर रहे थे। इसके बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के साथ बैठक की। इसमें सोमवार से ऑनलाइन सुनवाई करने का निर्णय लिया गया। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवतार सिंह रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए ऑनलाइन सुनवाई ही एकमात्र विकल्प है। वहीं 17 जनवरी से हाईकोर्ट में शीतावकाश होना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें