उत्तराखंड में कोरोना के 2813 नए केस, सात संक्रमितों की मौत
उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के कुल 2813 केस सामने आए। इसके साथ ही सात मरीजों की मौत भी हुई। 3042 मरीज ठीक भी हुए। राज्य में अभी भी 30927 एक्टिव केस मौजूद हैं। सबसे अधिक 978 केस...
उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के कुल 2813 केस सामने आए। इसके साथ ही सात मरीजों की मौत भी हुई। 3042 मरीज ठीक भी हुए। राज्य में अभी भी 30927 एक्टिव केस मौजूद हैं। सबसे अधिक 978 केस देहरादून में पाए गए। 170 अल्मोड़ा, 87 बागेश्वर, 67 चमोली, 74 चंपावत, 422 हरिद्वार, 257 नैनीताल, 203 पौड़ी, 96 पिथौरागढ़, 113 रुद्रप्रयाग, 49 टिहरी, 194 यूएसनगर और 103 केस उत्तरकाशी में पाए गए। कुल संक्रमण दर अब 9.41 प्रतिशत पहुंच गई है। रिकवरी दर 52.98 प्रतिशत है। सात मरीजों की मौत हुई। इसमें एक मरीज की ऋषिकेश एम्स, तीन श्री महंत इंद्रेश अस्पताल, एक सुभारती अस्पताल देहरादून और दो की बीसी जोशी अस्पताल नैनीताल में मौत हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।