Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़24 new cases of covid-19 reported while 37 patients recovered in Uttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना के 24 नए मामले आए सामने, 37 मरीज हुए ठीक

उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 24 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 3,42,526 हो गई है। गुरुवार को 37 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद ठीक...

Shivendra Singh मुख्य संवाददाता , देहरादूनThu, 12 Aug 2021 08:15 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 24 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 3,42,526 हो गई है। गुरुवार को 37 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,28,695 हो गई है। जबकि राज्य में अब सिर्फ 418 एक्टिव मरीज रह गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य भर के अस्पतालों से 19 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि करीब इतने ही सैंपलों की रिपोर्ट आई। गुरुवार को सबसे अधिक चार मरीज पौड़ी में मिले। अल्मोड़ा, टिहरी और यूएस नगर में एक भी नया मरीज नहीं मिला जबकि अन्य सभी जिलों में दस से कम नए मरीज मिले। राज्य में गुरुवार को कोरोना संक्रमण की दर 0.12 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत से कुछ कम रह गई है।

राज्य में गुरुवार को एक बार फिर एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को राज्य भर में 821 बूथों पर कुल एक लाख 19 हजार से अधिक लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए। इसके साथ ही राज्य में सिंगल डोज लेने वालों की संख्या 53 लाख से अधिक हो गई है। जबकि 17 लाख के करीब लोगों को टीके की दोनों ही डोज लग चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें