Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़2 children killed guldar attack two wheeler rider Srinagar

2 बच्चों को उतारा मौत के घाट, श्रीनगर में गुलदार ने अब दुपहिया सवार पर किया हमला 

श्रीनगर वन प्रभाग के वनक्षेत्राधिकारी ललित मोहन सिंह नेगी ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए प्रभावी क्षेत्रों में गश्त की जा रही है। बताया कि पराग डेयरी में गुलदार की चहलकदमी को देखने प्लान बनाया।

Himanshu Kumar Lall श्रीनगर, हिन्दुस्तान, Sat, 17 Feb 2024 02:58 PM
share Share
Follow Us on

दो बच्चों को मौत के घाट उतारने के बाद भी गुलदार की टेंशन कम होने का नहीं ले रही है। श्रीनगर नगर क्षेत्र में गुलदार का आंतक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते गुरुवार को उफल्डा के समीप एक स्कूटी सवार व्यक्ति पर बाघ हमला करने दौड़ पड़ा, लेकिन किसी तरह से स्कूटी सवार व्यक्ति ने अपनी जान बचाई।

गिरगांव के प्रधान दुर्गा गैरोला ने बताया कि गुरुवार करीब साढ़े पांच बजे के करीब वह अपने गांव जा रहे थे तभी एसएसबी फाइरिंग रेज से कुछ ही दूरी पर स्थित नागराजा मंदिर गेट के पास गुलदार उनकी स्कूटी के पीछे हमला करने लगा।

उनके पीछे उनकी मामी बैठी हुई थी। किसी तरह वह बाघ के हमले से बचे, जिसके बाद गुलदार सड़क के नीचे की ओर से चले गया। उन्होंने बताया कि वन विभाग और कोतवाली पुलिस का संपर्क सूत्र न होने के चलते इसकी सूचना 108 के माध्यम से दी गई।

इधर, श्रीनगर वन प्रभाग के वनक्षेत्राधिकारी ललित मोहन सिंह नेगी ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए प्रभावी क्षेत्रों में गश्त की जा रही है। बताया कि पराग डेयरी में गुलदार की चहलकदमी को देखने के लिए विभिन्न स्थानों पर मिट्टी के पैच बनाये जा रहे हैं।

ललित मोहन सिंह नेगी ने बताया कि ग्लास हाउस के पास वन विभाग के शिकारियों लिए मचान बनाया गया है। जिससे गुलदार की चहलकदमी आसानी से देखी जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें