उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी से 190 सड़कें बंद
उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी से 190 सड़कें बंद हो गई हैं। गढ़वाल क्षेत्र के कई गांवों-कस्बों में बिजली सप्लाई ठप होने से पानी की दिक्कत भी खड़ी हो गई है। कई गांवों का संपर्क टूट गया है और लोगों को...
उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी से 190 सड़कें बंद हो गई हैं। गढ़वाल क्षेत्र के कई गांवों-कस्बों में बिजली सप्लाई ठप होने से पानी की दिक्कत भी खड़ी हो गई है। कई गांवों का संपर्क टूट गया है और लोगों को बाजार-मुख्यालय आने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी बर्फ जमा होने से लोक निर्माण विभाग के लिए सड़कें खोलना भी मुश्किल हो रहा है। प्रमुख अभियंता-लोनिवि हरिओम शर्मा ने बताया कि राज्य में पांच हजार फीट से अधिक ऊंचाई वाले अधिकांश स्थानों पर बर्फ गिरी है। इससे बड़ी संख्या में सड़कें प्रभावित हुई हैं। सभी डिविजनों को सड़कें तत्परता से खोलने को कहा गया है। शुक्रवार तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में ट्रैफिक सामान्य होने की उम्मीद है। आपदा प्रबंधन विभाग के अफसरों ने बताया कि बर्फबारी से क्षतिग्रस्त बिजली पानी की लाइनें ठीक करने का काम भी जारी है।
मौसम की मार
मसूरी में बर्फबारी के बाद गुरुवार को मौसम तो खुला, लेकिन मुसीबतें कम नहीं हुईं। कैंपटी, धनोल्टी समेत कई सड़कें अभी भी बंद हैं। टिहरी में तीन ट्रांसफार्मर जलने से बीती देर शाम से बिजली आपूर्ति ठप है। बर्फबारी से टिहरी शहर एक से डेढ़ फीट बर्फ से पट गया है। उत्तरकाशी की गंगा-यमुनाघाटी के बड़कोट, नौगांव, पुरोला, मोरी सहित पूरे क्षेत्र में बिजली गुल रही। धरासू, यमुनोत्री हाईवे राड़ी घाटी में बर्फबारी के कारण बीते तीन दिनों से ठप है। पौड़ी में दस साल बाद बीती रात खूब बर्फबारी हुई। यहां तीन सौ गांवों में बिजली की सप्लाई ठप है।
अल्मोड़ा में दो की मौत
अल्मोड़ा। बारिश-बर्फबारी के बीच ताड़ीखेत और जागेश्वर में दो लोगों की मौत हुई है। ताड़ीखेत में शोभा देवी (35) पत्नी तारा सिंह बारिश के बीच मायके से ससुराल लौटते समय आंधी से टूटी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर जान गंवा बैठी। उधर, जागेश्वर में आरतोला के पास बर्फ के बीच शव मिला। मृतक की पहचान बीएसएनएल के ठेकाकर्मी किशन सिंह (42) निवासी ग्राम बजगांव, कोसी हवालबाग के रूप में हुई। राजस्व उपनिरीक्षक गोपाल सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया ठंड से मौत होने का अनुमान है।
अफसरों को बंद सड़कों को खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं। एक-दो दिन में हालात सामान्य हो जाएंगे। बर्फबारी से एक-दो दिन की कठिनाइयां हैं, लेकिन आने वाले दिनों के लिए यह अच्छा संकेत है।
त्रिवेंद्र रावत, मुख्यमंत्री
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।