ओजोन दिवस पर कार्यशाला का आयोजन
एयरोसोल एयर क्वालिटी एण्ड क्लाइमेट चेंज सोसायटी श्रीनगर गढ़वाल व विवि के हिमालयन वायुमंडलीय और अंतरिक्ष भौतिकी अनुसंधान प्रयोगशाला भौतिकी विभाग के सहयो
एयरोसोल एयर क्वालिटी एण्ड क्लाइमेट चेंज सोसायटी श्रीनगर गढ़वाल, हिमालयन वायुमंडलीय और अंतरिक्ष भौतिकी अनुसंधान प्रयोगशाला भौतिकी विभाग के सहयोग से विश्व ओजोन दिवस पर कार्यशाला आयोजित की। इस दौरान ओजोन परत क्षरण एवं ओजोन क्षरण के कारण पृथ्वी पर होने वाले दुष्परिणामों के बारे में चर्चा की गयी। सोसायटी के सचिव डॉ. आलोक सागर गौतम ने बताया कि भौतिकी विभाग में हिमालयन वायुमंडलीय और अंतरिक्ष भौतिकी अनुसंधान प्रयोगशाला लगातार सभी प्रदूषक तत्वों का मापन और शोध किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन शोध छात्रा यास्ती पंचभैया ने किया तथा शोध छात्र संजीव कुमार ने सभी वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।