पूर्व की भांति संचालित होगा कोर्स
गढ़वाल विवि के एमबीए टूरिज्म विभाग में लेटरल एंट्री कोर्स को पूर्व की भांति संचालित करने के लिए छात्रों ने कुलसचिव का घेराव किया। छात्र नेता विरेंद्र बिष्ट ने कहा कि कोर्स न चलने से छात्र परेशान थे। छह...
गढ़वाल विवि के एमबीए टूरिज्म विभाग में लेटरल एंट्री कोर्स को पूर्व की भांति संचालित करने को लेकर छात्र नेता विरेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में छात्रों ने मंगलवार को विवि के कुलसचिव व डीएसडब्ल्यू का घेराव कर वार्ता की। छात्रों ने कहा कि इस वर्ष छात्रों के भविष्य को देखते हुए कोर्स सुचारु न होने से छात्र परेशान थे। विरेन्द्र ने बताया कि छह घंटे की वार्ता के बाद अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं डीन ऑफ मैनेजमेंट द्वारा एमबीए टूरिज्म विभाग में लेटरल एंट्री कोर्स को पूर्व की भांति संचालित करने का निर्णय लिया गया है। मौके पर कैवल्य जख्मोला, सुधांशु थपलियाल, पुनीत अग्रवाल, चिराग बहुगुणा, मोहित बंगवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।