Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsHeavy Rain Blocks Rishikesh-Badrinath Highway for 10 Hours Stranding Vehicles and Passengers

सिरोबगड़ में मलबा आने से 10 घंटे बाधित रहा बद्रीनाथ राजमार्ग

ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ में मलबा और बोल्डर आने से करीब 10 घंटे बाधित रहा। शनिवार देर सांय से जारी बारिश के कारण रात्रि करीब 11 बजे

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरSun, 11 Aug 2024 04:22 PM
share Share
Follow Us on

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ में मलबा और बोल्डर आने से करीब 10 घंटे बाधित रहा। शनिवार देर सांय से जारी बारिश के कारण रात्रि करीब 11 बजे सिरोबगड़ में चट्टानी मलबा आने से राजमार्ग पूर्ण रूप से बंद हो गया। इस दौरान एक कार के पहिये मलबे में दब गये, कुछ देर बाद कार के ऊपर मलबा और बोल्डर आ गिरे। जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। गनीमत रही कि कार में सवार सभी लोग कार छोड़ पहले ही बाहर निकलकर भाग गये थे। हाईवे 10 घंटे बाधित रहने से रूद्रप्रयाग और श्रीनगर आने-जाने वाले वाहनों की लम्बी कतार लग गई। देखने को मिली। इस दौरान यात्रियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पडा। पुलिस प्रशासन ने यात्रियों को बरसात के समय ध्यानपूर्वक और सतर्कता से आवाजाही करने की भी अपील की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि शनिवार देर सांय भारी बारिश के कारण सिरोबगड़ में पहाड़ी से मलबा आ जाने से हाईवे पर आवाजाही बंद हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें