मानदेय बढ़ने पर अतिथि शिक्षकों ने जताया आभार
गढ़वाल विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षकों के मानदेय को 35 हजार रुपये करने का निर्णय लिया गया है। शिक्षकों ने इस वृद्धि पर आभार व्यक्त किया है, क्योंकि वे लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे।...
गढ़वाल विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि किए जाने पर शिक्षकों ने आभार व्यक्त किया है। लम्बे समय से अतिथि शिक्षकों मानदेय बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे। संकायाध्यक्षों ने बैठक आहूत कर अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव बनाया था। जिसके बाद गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़कार 35 हजार रुपये करने की स्वीकृति दी। अतिथि शिक्षकों ने गढ़वाल विवि के कुलसचिव, वित्त अधिकारी सहित छात्रसंघ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। मौके पर डा. योगम्बर सिंह नेगी, डा. रविन्द्र रावत, डा. आलोक नेगी, डा. रोहित ममगाईं, डा. संतोष रावत, डा. सुभाष आगरी, डा. राधा बल्लभ कुनियाल, डा. सुनील सिंह शाह, डा. अंकित रावत, डा. गिरीश चंद्र भट्ट, डा. उपेन्द्र राणा, डा. विवेक सिंह, डा. चंडी प्रसाद सेमवाल, डा. राहुल ठाकुर, डा. जगमोहन रावत सहित आदि ने गढ़वाल विवि के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।