गढ़वाल विवि में आईटीपी पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
गढ़वाल विवि में 2024-25 के लिए 4 वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू। बीए बीएड, बीएससी बीएड और बीकाम बीएड के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण शुरू। सीयूईटी परीक्षा...
गढ़वाल विवि में आगामी 2024-25 के शैक्षणिक सत्र के लिए 4 वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है। गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी ने बताया कि 4 वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी)के तहत बीए बीएड, बीएससी बीएड और बीकाम बीएड (माध्यमिक) के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की गई है। बताया कि एनटीए की ओर से आयोजित सीयूईटी परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं ही प्रवेश के लिए 28 अगस्त तक पंजीकरण कर सकते हैं। बताया कि https://hnbgucuet.samarth.edu.in/ncet/ इस लिंक पर अपना फार्म भर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।