अनुराधा का चयन आईआईएएस शिमला में राष्ट्रीय अध्येता के लिए
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की पूर्व छात्रा डॉ. अनुराधा रतूड़ी को आईआईएएस शिमला में राष्ट्रीय अध्येता के रूप में चयनित किया गया है। उन्होंने संगीत और अकादमिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहचान बनाई है।...

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की पूर्व छात्रा और श्रीनगर निवासी डॉ. अनुराधा रतूड़ी का भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान (आईआईएएस) शिमला में राष्ट्रीय अध्येता के रूप में चयन हुआ है। डा. रतूड़ी के चयन पर परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है। दिवंगत हिन्दी प्रवक्ता डॉ. सर्वेश्वर प्रसाद रतूड़ी एवं कान्ता रतूड़ी की सुपुत्री डॉ. अनुराधा ने सांगीतिक एवं अकादमिक क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। ध्रुपद शैली की शास्त्रीय गायिका एवं विदुषी अनुराधा ने वर्ष 2012 में गढ़वाल विश्वविद्यालय से स्वर्ण पदक के साथ संगीत में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की। उसके बाद वर्ष 2018 में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संगीत एवं मंच कला संकाय से यूजीसी एसआरएफ के साथ गायन में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की।
डा. रतूड़ी पिछले 12 वर्ष से प्रख्यात ध्रुपद गायक पद्मश्री पंडित ऋत्विक सान्याल के मार्गदर्शन में अनुराधा काशी में शास्त्रीय संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। अनुराधा संगीत में एनसीपीए मुम्बई की फैलो हैं और संस्कृति मंत्रालय द्वारा जूनियर फैलोशिप भी प्राप्त कर चुकी हैं। डा. अनुराधा के चयन पर पूर्व छात्रसंघ महासचिव ऋतांशु कंडारी, अमन पंत, छात्रसंघ अध्यक्ष जसवंत राणा, सागर पुरी आदि ने खुशी जाहिर की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।