Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsAll India Sanitation Workers Union Warns Strike Over 11 Demands

11 सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही न होने पर पर्यावरण मित्रों में रोष

श्रीनगर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने 11 सूत्रीय मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही न होने पर 27 सितंबर से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरTue, 24 Sep 2024 03:48 PM
share Share
Follow Us on

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने 11 सूत्रीय मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही न होने पर 27 सितंबर से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। मंगलवार को मांगों के निस्तारण करने के लिए अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ नगर आयुक्त नुपूर वर्मा का ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि ईपीएफ का भुगतान किए जाने, पर्यावरण मित्रों को एनपीएस का भुगतान किए जाने, मृत आश्रित पेंशन अतिशीघ्र किए जाने, एरियर का भुगतान किए जाने, नगर निगम में क्षेत्रफल व जनसंख्या के आधार पर पर्यावरण मित्रों की नियुक्ति किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर मजदूर संघ लम्बे समय से मांग करता आ रहा है, लेकिन अभी तक नगर निगम के अधिकारी मांगों को अनसूना कर रहें है। कहा कि यदि दो दिनों के भीतर मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती है तो पर्यावरण मित्र कार्य बहिष्कार के लिए मजबूर होगें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें