यूजी पंजीकरण प्रक्रिया विस्तारित की जायें
आइसा छात्र संगठन ने गढ़वाल विवि में चल रही यूजी में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को विस्तारित किए जाने की मांग की है। संगठन का कहना है कि सीयूईटी यूजी परीक्षा में सही विषय संयोजन नहीं भर पाने के...
आइसा छात्र संगठन ने गढ़वाल विवि में चल रही यूजी में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को विस्तारित किए जाने की मांग की है। सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर आइसा छात्र संगठन गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी से मिले। इस दौरान आइसा नगर अध्यक्ष प्रियंका खत्री ने कहा कि अधिकांश छात्र सीयूईटी यूजी परीक्षा में सही विषय संयोजन नहीं भर पाए हैं। जिस कारण वह पंजीकरण प्रक्रिया में प्रतिभाग नहीं कर पा रहे हैं। आइसा ने पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फार्म भरने में हुई गलतियों को सुधारने के लिए छात्रों को मौका दिए जाने और प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात रिक्त सीटों पर सीयूईटी प्रवेश परीक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं को भी मेरिट के आधार पर प्रवेश दिये जाने की मांग की है। मौके पर उदित कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।