Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़श्रीनगरABVP demands merit-based admission in Garhwal University due to CUET challenges

एबीवीपी ने डीएसडब्ल्यू को सौंपा ज्ञापन

गढ़वाल विवि में स्नातक पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गढ़व

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरFri, 9 Aug 2024 04:06 PM
share Share

गढ़वाल विवि में स्नातक पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाने को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गढ़वाल विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. महावीर सिंह नेगी को ज्ञापन प्रेषित किया। एबीवीपी के जशवंत सिंह राणा ने कहा कि सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के आधार पर गढ़वाल विवि में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। कहा कि उत्तराखंड में विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते दूरस्थ गांवों के छात्र-छात्राएं सीयूईटी प्रवेश परीक्षा में सम्मलित नहीं हो पाएं है। जानकारी के अभाव में छात्र विषयों का सही चयन नहीं कर पाये हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए गढ़वाल विवि प्रशासन से रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाने की मांग की है।मौके पर महिपाल, हिमांशु भंडारी, पंकज फर्सवाण, हर्षित नेगी, गौरव लिंगवाल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें