एबीवीपी ने शक्ति प्रदर्शन कर प्रत्याशियों के पक्ष में मांगे वोट
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्रसंघ चुनाव के लिए 1 अक्तूबर को मतदान होगा। एबीवीपी ने बिड़ला परिसर में रैली निकालकर छात्रों से मतदान की अपील की। एबीवीपी के उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए...
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्रसंघ चुनाव में एक अक्तूबर को होने वाले मतदान को लेकर बिड़ला परिसर में छात्र संगठन प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर छात्रों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। एबीवीपी ने अदिति स्मृति न्यास से गोला बाजार, गणेश बाजार होते हुए बिड़ला परिसर तक ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकाली। एबीवीपी से जुडे लोगों ने प्रत्याशियों को जिताने के लिये शक्ति प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। एबीवीपी ने छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए जसवंत सिंह राणा और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए आशीष पंत को मैदान में उतारा है।
इस दौरान एबीवीपी के प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डा. सुधीर जोशी, शैलेश मलासी, ऋतांशु कंडारी, कुलदीप चौहान, अरूण रावत, अमन पंत, संदीप राणा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।