Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsABVP Campaigns for Student Union Elections at HNB Garhwal University

एबीवीपी ने शक्ति प्रदर्शन कर प्रत्याशियों के पक्ष में मांगे वोट

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्रसंघ चुनाव के लिए 1 अक्तूबर को मतदान होगा। एबीवीपी ने बिड़ला परिसर में रैली निकालकर छात्रों से मतदान की अपील की। एबीवीपी के उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरSat, 28 Sep 2024 03:52 PM
share Share
Follow Us on

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्रसंघ चुनाव में एक अक्तूबर को होने वाले मतदान को लेकर बिड़ला परिसर में छात्र संगठन प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर छात्रों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। एबीवीपी ने अदिति स्मृति न्यास से गोला बाजार, गणेश बाजार होते हुए बिड़ला परिसर तक ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकाली। एबीवीपी से जुडे लोगों ने प्रत्याशियों को जिताने के लिये शक्ति प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। एबीवीपी ने छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए जसवंत सिंह राणा और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए आशीष पंत को मैदान में उतारा है।

इस दौरान एबीवीपी के प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डा. सुधीर जोशी, शैलेश मलासी, ऋतांशु कंडारी, कुलदीप चौहान, अरूण रावत, अमन पंत, संदीप राणा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें