Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Shadab father of two children got fever of love broke marriage of girl by sending nude photos

दो बच्चों के पिता शादाब पर चढ़ा इश्क का बुखार, न्यूड फोटो भेज लड़की का निकाह तुड़वाया

आरोपी ने युवती को धोखे में रखकर फोटो और वीडियो रिकॉर्ड किए और शादी तय होने पर युवती के होने वाले दूल्हे को ये फोटो भेजकर शादी तुड़वा दी। आरोपी ने युवती के परिजनों से मारपीट भी की।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 03:47 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड में एक बहुत ही हैरान करने वाला सामने आया है। दो बच्चों के एक पिता के सिर पर इश्क का इस कद्दर बुखार चढ़ा की उसने सारीं हदें पार कर दीं। लड़की को पहले अपने प्यार जाल में फंसाकर फिर बाद में आरोपी ने बहुत ही घिनौनी चाल चली। 

आरोप है कि आरोपी ने पीड़ित लड़की की न्यूड फोटोज क्लिक कर लीं। लड़की का निकाह तय होने पर उसने पीड़िता की फोटोज उसके होने वाले शैहर को भेज दी जिसके बाद उसका निकाह टूट गया। 

यह पूरा दंग करने वाला मामला हल्द्वानी में सामने आया है। हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र निवासी एक दो बच्चों के पिता पर पड़ोसी युवती की शादी तुड़वाने और दोबारा शादी तय करने पर परिजनों को धमकाने के आरोप में शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया गया है।

आरोपी ने युवती को धोखे में रखकर फोटो और वीडियो रिकॉर्ड किए और शादी तय होने पर युवती के होने वाले दूल्हे को ये फोटो भेजकर शादी तुड़वा दी। आरोपी ने युवती के परिजनों से मारपीट भी की। 

मामले में युवती भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पड़ोसी एक शादीशुदा व्यक्ति ने उनकी बहन को बहला फुसलाकर पहले दोस्ती की थी। अब उसके फोटो और वीडियो उसके रिश्ते वाले युवक को भेज दिए। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि शिकायत मिलने पर केस को दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें