Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरUttarakhand CM Pushkar Singh Dhami s Birthday Celebrated with Welfare Initiatives

मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर नजूल के बांटे गए प्रपत्र

रुद्रपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। नगर निगम सभागार में कार्यक्रम में नजूल भूमि के मालिकाना प्रमाण पत्र बांटे गए। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने जनकल्याणकारी योजनाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 16 Sep 2024 07:54 AM
share Share

रुद्रपुर l उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस को प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है l जगह-जगह उनके जन्म दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l इसी क्रम में सोमवार को रुद्रपुर स्थित नगर निगम सभागार कक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया lइस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस के अवसर पर नजूल भूमि पर लोगों को मालिकाना प्रमाण पत्र के प्रपत्र बांटे गए l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ आम जनमानस को इसका लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है l उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लगातार नजूल भूमि पर फ्री होल्ड की कार्रवाई गतिमान है जिला मुख्यालय को कूड़े से मुक्ति भी दिलाई जा चुकी है उन्होंने कहा कि विकास के पहिए को गति देने के लिए प्राथमिकता कार्य किया जा रहा है l वहीं क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री में से एक पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस को आज कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है l उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड प्रदेश देश में नए कीर्तिमान स्थापित करता हुआ जा रहा है उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए लगातार विकास कार्य को अंजाम दिए जाने के साथ तमाम दिन कल्याणी योजनाओं को धरातल पर उतारने के उद्देश्य कार्य किया जा रहा है l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें