Tragic Death of Head Constable After Train Accident in Moradabad पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल का मुरादाबाद में निधन, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsTragic Death of Head Constable After Train Accident in Moradabad

पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल का मुरादाबाद में निधन

रुद्रपुर के पुलिस लाइन में तैनात 45 वर्षीय हेड कांस्टेबल जनेश्वर प्रसाद की मुरादाबाद में ट्रेन से गिरने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। 22 मई को घर जाने के लिए अवकाश लेने के बाद वे हरिद्वार जा रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 24 May 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल का मुरादाबाद में निधन

रुद्रपुर, संवाददाता। बीते दिनों मुरादाबाद में ट्रेन से गिरकर घायल हुए पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल की शुक्रवार रात उपचार के दौरान मौत हो गई। हेड कांस्टेबल के निधन पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है। ग्राम धीरमजरा भगवानपुर हरिद्वार निवासी 45 वर्षीय जनेश्वर प्रसाद पुत्र रतन सिंह रुद्रपुर के पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। बीते 22 मई को उन्होंने घर जाने के लिए अवकाश लिया था। वहीं रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठ कर हरिद्वार जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, इस दौरान मुरादाबाद में वह ट्रेन से गिरकर घायल हो गए।

उनका मुरादाबाद के एक अस्पताल में उपचार चल रहा था। शुक्रवार को उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसको लेकर ऊधमसिंह नगर पुलिस विभाग में शोक की लहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।