Police Arrests Six for 15 Lakh Fraud Involving Fake Gold in Kokhraj नकली सोना देकर 15 लाख ठगने वाले गिरफ्तार, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsPolice Arrests Six for 15 Lakh Fraud Involving Fake Gold in Kokhraj

नकली सोना देकर 15 लाख ठगने वाले गिरफ्तार

Kausambi News - कोखराज थाना पुलिस ने नकली सोना देकर 15 लाख रुपये ठगने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह में तीन महिलाएं शामिल थीं। श्रीनाथ मौर्य को उड़ीसा के घुमंतू परिवार द्वारा ठगा गया था। पुलिस ने आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 25 May 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
नकली सोना देकर 15 लाख ठगने वाले गिरफ्तार

कोखराज थाना पुलिस ने नकली सोना थमाकर 15 लाख रुपये की ठगी करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करके रुपया के साथ दो मोबाइल भी बरामद किया है। इस गिरोह में तीन महिला समेत छह लोग शामिल थे। आरोपी उड़ीसा के रहने वाले हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर दिया है। मंझनपुर कोतवाली के मलकिया निवासी श्रीनाथ मौर्य पुत्र रामनिहोर मौर्य को उड़ीसा से आए घुमंतू परिवार के लोगों ने पांच दिन पहले अपना शिकार बनाया था। इस परिवार के एक युवक ने श्रीनाथ मौर्य से संपर्क किया और सोने का एक टुकड़ा दिखाते हुए जांच करने के लिए कहा।

श्रीनाथ ने सोने को शुद्ध बताया। इसके बाद श्रीनाथ को युवक ने अपने डेरा बुलाया और सोना दिखाया। बताया कि वह इसको बेचना चाहता है। 15 लाख रुपये में सौदा हुआ था। कोखराज के अल्लीपुर गांव के मोड़ पर श्रीनाथ से युवक ने 15 लाख रुपया लिया और नकली सोना थमाकर चला गया। जांच में जब सोना नकली निकला तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। एसपी राजेश कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोखराज थाना पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया। घटना के पांचवें दिन पुलिस ने इस मामले में हरिदास पुत्र कार्तिक दास निवासी पतामुली, केंद्रापरा उड़ीसा, अम्बिकादास, बाला प्रधान के अलावा उड़ीसा की ही तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने 15 लाख रुपया कैस के साथ दो मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।