आज मुख्यमंत्री करेंगे पांचवें राज्य ओलंपिक खेल का उद्घाटन
रुद्रपुर में शुक्रवार को पांचवें राज्य स्तरीय ओलंपिक खेलों का उद्घाटन होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह 11 बजे उद्घाटन करेंगे। सभी जिलों से महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे। बारिश की स्थिति में...
रुद्रपुर में शुक्रवार का आठ दिन के पांचवें राज्य स्तरीय ओलंपिक खेलों का उद्घाटन होगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि के तौर पर खेलों का उद्घाटन करेंगे। हालांकि, अब तक आधिकारिक रूप से जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है। प्रदेश भर के सभी जिलों से इसमें महिला और पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। गुरुवार को एसडीएम मनीष बिष्ट और उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव ने तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए आयोजन के लिए बनाई गई विभिन्न समितियों को दिशा-निर्देश दिए। शुक्रवार को रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में पांचवें राज्य ओलंपिक खेलों का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उद्घाटन करेंगे। 20 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेगा। बारिश के मौसम को देखते हुए उद्घाटन मुकाबले के लिए दो विकल्प रखे गए हैं। बारिश न होने पर स्टेडियम में फुटबाल के मैच के साथ आयोजन का शुभारंभ होगा। बारिश होने पर इंडोर में वॉलीबॉल मैच से आयोजन की शुरुआत होगी। पहले दिन 14 खेल स्पर्धाएं होंगी। गुरुवार देर रात तक डेढ़ हजार के करीब खिलाड़ी रुद्रपुर पहुंच गए थे। इन्हें विभिन्न स्कूलों, जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयों समेत अन्य निजी कॉलेजों और सरकारी संस्थानों में उपलब्ध आवासीय सुविधाओं के तहत ठहराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।