Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsLawyers Protest Against Online Registration of Marriages and Uniform Civil Code

यूसीसी में ऑन लाइन पंजीकरण के विरोध में खटीमा में दिया धरना

खटीमा। समान नागरिक संहिता के प्रावधानों के तहत विवाह पंजीकरण, लिव इन रिलेशन आदि के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के विरोध में अधिवक्ता एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 21 Feb 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
यूसीसी में ऑन लाइन पंजीकरण के विरोध में खटीमा में दिया धरना

खटीमा,संवाददाता। समान नागरिक संहिता के प्रावधानों के तहत विवाह पंजीकरण, लिव इन रिलेशन आदि के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के विरोध में अधिवक्ता एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए न्यायायल परिसर में धरना दिया। शुक्रवार को अधिवक्ता एसोसिएशन अध्यक्ष सूरज सिंह राणा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने समान नागरिक संहिता लागू किए जाने बाद विवाह पंजीकरण, उत्तराधिकार अधिनियम एवं वसीयतनामा पंजीकरण आदि की प्रक्रिया में बदलाव किए जाने के विरोध किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन करने से अधिवक्ताओं के हित प्रभावित हो रहे है। वहीं रजिस्ट्री कार्य भी पेपर लैस और ऑनलाइन होना प्रस्तावित है। इससे अधिवक्ताओं को रोजी-रोटी का संकट हो जाएगा। उन्होंने सरकार से उचित समाधान निकालने की है। यहां त्रिलोक सिंह बिष्ट, इलियास सिद्दीकी, मनोहर लाल विश्वकर्मा, हरजीत सिंह, अब्दुल माजिद, नईम रिजवी, सतीश चौहान, भरत पांडे, लखविंदर सिंह, शाहनवाज सिद्दीकी, विवेक जोशी, नरेश चंद्र तिवारी, पूजा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें