Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरHistoric Auction of Livestock at All India Farmers Fair in Pantnagar

नीलामी में 1.40 लाख में बिकी मुर्रा नस्ल की गाभिन कटिया

पंतनगर में अखिल भारतीय किसान मेले के दौरान शैक्षणिक डेयरी फार्म पर गाभिन संकर, साहीवाल बछियों और भैंस की कटियों की नीलामी हुई। खटीमा के एक युवक ने मुर्रा नस्ल की कटिया 1.40 लाख रुपये में खरीदी। नीलामी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 5 Oct 2024 07:32 PM
share Share

पतंनगर, संवाददाता। अखिल भारतीय किसान मेले में शनिवार को शैक्षणिक डेयरी फार्म पर गाभिन संकर, साहीवाल बछियों और भैंस की कटियों की नीलामी की गई। नीलामी में खटीमा के एक युवक ने मुर्रा नस्ल की गाभिन कटिया 1.40 लाख रुपये में खरीदी। वहीं इस नीलामी को किसान मेले का ऐतिहासिक पल बताया जा रहा है। शनिवार को नीलामी में 2 संकर बछियों, 5 साहीवाल और 2 भैंस की कटियों की नीलामी हुई। संकर बछिया की अधिकतम बोली रुद्रपुर के इम्तियाज अहमद ने 58 हजार और साहीवाल बछिया की अधिकतम बोली रामपुर के दिनेश कुमार गोयल ने 90 हजार रुपये लगाई। जबकि भैंस की कटियों की अधिकतम बोली खटीमा के सोहन सिंह ने 1.40 लाख लगाई। यह भैंस की कटियों की अधिकतम रेट की पहली नीलामी है। नीलामी में 9 पशु कुल 6 लाख 78 हजार 500 रुपये में नीलाम हुए। नीलामी के दौरान डॉ. डी कुमार, डॉ. एसके सिंह संयुक्त निदेशक शैक्षणिक डेयरी फार्म, डॉ. शिव प्रसाद, डॉ. जेएल सिंह, डॉ. एके घोष, डॉ. सुनील कुमार सहायक निदेशक शैक्षणिक डेरी फार्म, डॉ. संदीप कुमार तलवार पशु चिकित्साधिकारी शैक्षणिक डेयरी फार्म, एके सिंह उपस्थित रहें। इस दौरान अधिष्ठात्री प्रौद्योगिक महाविद्यालय डॉ. अलकनन्दा अशोक भी उपस्थित रहीं। नीलामी में ऐतिहासिक दरें प्राप्त होने पर कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. जितेन्द्र क्वात्रा और अधिष्ठाता पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय डॉ. एएच अहमद ने बधाई दी।

कुलपति ने किया स्टालों का निरीक्षण

पंतनगर। किसान मेले के दूसरे दिन शनिवार को विवि कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. जितेन्द्र क्वात्रा और अन्य अधिकारियों ने 9 कृषि विज्ञान केन्द्रों के संयुक्त स्टाल, एफपीओ, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के उत्पादित श्रीअन्न (मोटे अनाज) के उत्पाद, विभिन्न प्रकार की सब्जियों का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मोटे अनाज से बने व्यंजनों का स्वाद लिया और ग्रामीण महिलाओं द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों की सराहना की। इस दौरान कुलपति ने विद्यार्थियों की ओर से बनाए गए मॉडल की जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही उन्होंने महिला क्लब का उद्घाटन कर व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें