पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल
रुद्रपुर, संवाददाता। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला दो दिवसीय भ्रमण...
रुद्रपुर, संवाददाता।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत बुधवार को सुबह 9.20 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां अल्प विश्राम के बाद राज्यपाल सड़क मार्ग से नैनीताल के लिए रवाना हुए।
राज्यपाल के पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी गौरव पांडे, पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल कल 20 जून को पूर्वाह्न 11.20 बजे राजभवन नैनीताल से पंतनगर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। उनका अपराह्न 2.20 बजे विमान से आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम है।
वीडियो:::
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।