Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरHerd of Elephants Destroys Rice Crop in Boodhabag Plantation Area

बूढाबग में हाथियों ने तहस नहस किया धान का खेत

मंगलवार रात बूढ़ाबाग प्लांटेशन क्षेत्र में हाथियों का एक झुंड घुस आया और मीना देवी के खेत की धान की फसल को बर्बाद कर दिया। परिवार के लोगों ने शोर मचाकर आसपास के ग्रामीणों को बुलाया, जिन्होंने आग जलाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 18 Sep 2024 04:36 PM
share Share

मंगलवार रात बूढ़ाबाग प्लांटेशन क्षेत्र में हाथियों का एक झुंड घुस आया। मीना देवी के खेत की तारबाड़ तोड़कर धान की फसल को तहस-नहस कर दिया। कुत्तों ·भौंकने पर परिवार के लोग उठे। उन्होंने टार्च की रोशनी से खेतों में देखा तो वहां हाथियों का झुंड था। परिजनों के शोर करने पर आसपास के लोग भी पहुंच गए। ग्रामीणों ने आग जलाकर व पटाखे फोड़कर हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा। वन दरोगा नित्यानंद भट्ट ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने एवं रात्रि के समय अकेले जंगल की ओर नहीं जाने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख