गदरपुर में दुकानों और घरों में घुसा बारिश का पानी
गदरपुर में रविवार सुबह चार घंटे तक हुई भारी बारिश ने गूलरभोज रोड पर कई दुकानों में पानी भर दिया। इससे गदरपुर की सड़कें तालाब में बदल गईं और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण कुछ...

गदरपुर, संवाददाता। रविवार सुबह चार घंटे तक हुई झमाझम बारिश से गूलरभोज रोड पर कई दुकानों में पानी घुस गया। इसके अलावा गदरपुर की तमाम सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। कुछ घरों में भी पानी घुस गया। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रविवार सुबह करीब छह बजे अचानक मौसम ने करवट बदली और देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने लगी। यह बारिश लगातार करीब चार घंटे तक हुई। दस बजे बारिश बंद हुई। भारी बारिश से गदरपुर की तमाम सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं और आवाजाही ठप होने जैसी स्थिति पैदा हो गई।
वहीं गूलरभोज रोड पर लगभग दो फीट तक पानी भर गया। बारिश से गदरपुर के अंदरूनी इलाके और ग्रामीण क्षेत्र का सबसे ज्यादा बुरा हाल रहा। यहां रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो गई। नगर में सकेनिया रोड, वार्ड नंबर 6, सिनेमा कॉलोनी में पानी भर गया। कुछ घरों के अंदर भी बरसात का पानी घुस गया। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।