Notification Icon

कनाडा भेजने के नाम पर 18 लाख की ठगी का केस दर्ज

रुद्रपुर में एक युवक पर कनाडा भेजने के नाम पर 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। पीड़ित कमलदेव तिवारी ने आरोपी गौरव सिंह के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई। गौरव ने फर्जी कागजात बनाकर पैसे लिए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 16 Sep 2024 11:54 AM
share Share

रुद्रपुर, संवाददाता। घासमंडी निवासी एक युवक पर कनाडा भेजने के नाम पर 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम भमरौला निवासी कमलदेव तिवारी पुत्र कुंवर तिवारी ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी मेट्रोपोलिस सिटी निवासी शिखा राणा पुत्री ओमवीर सिंह से जान पहचान थी। वर्ष 2021 में शिखा ने घासमंडी निवासी गौरव सिंह पुत्र सेवा सिंह से मिलवाया। इस दौरान गौरव सिंह ने उनके बेटे अभिषेक को 20 लाख रुपये का खर्चा बताकर कनाडा भेजने का आश्वासन दिया। इस पर विश्वास कर 10 मई 2021 को उन्होंने 13 लाख रुपये गौरव के बताए खाते में डाल दिए। इसके बाद भी अलग-अलग तारीखों पर गौरव को 5 लाख रुपये दिए गए। आरोप है कि गौरव ने उनके बेटे के फर्जी कागजात तैयार कर उनको दिए। इसका पता चलने पर गौरव मामले को लेकर टाल-मटोल करने लगा। आरोप है कि रकम वापस मागने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। 3 नवंबर 2023 को रुद्रपुर कोतवाली और 4 नवंबर को एसएसपी को शिकायती पत्र दिया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी गौरव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें