Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरFinal Publication for Panchayat Election Determination Released in Rudrapur

निर्वाचन क्षेत्र निर्धारण की अंतिम सूची प्रकाशित

रुद्रपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन निर्धारण का अंतिम प्रकाशन हो गया है। आपत्तियों की सुनवाई 5 सितंबर को जिला समिति द्वारा की जाएगी। नवगठित और पुनर्गठित ग्राम पंचायतों के निर्वाचन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 2 Sep 2024 05:49 PM
share Share

रुद्रपुर, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन निर्धारण का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई 5 सितंबर को जिला स्तरीय समिति करेगी। सोमवार को प्रभारी जिला पंचायतराज अधिकारी गौरव पांडे ने बताया कि जिले में विकासखंडवार नवगठित और पुनर्गठित ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण संबंधी प्रस्तावों के परीक्षण और संलग्न सूची के अनुसार निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। सूची संबंधित विकासखंड कार्यालय, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दी गई है। प्रभारी डीपीआरओ ने बताया कि नवगठित और पुनर्गठित ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के अंतिम प्रकाशन के संबंध में किसी को भी आपत्ति है तो दो से चार सितंबर तक खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय और डीएम कार्यालय में लिखित रूप से आपत्तियां दे सकता है। प्राप्त आपत्तियों पर सुनवाई पांच सितंबर को सुबह 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समिति करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें