Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरDPS Rudrapur Hosts CBSE North Zone-1 Archery Championship with Over 350 Young Archers

डीपीएस में सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू

दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) रुद्रपुर में तीन दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 तीरंदाजी चैंपियनशिप की शुरुआत हुई। इस प्रतियोगिता में 60 से अधिक स्कूलों के 350 से ज्यादा युवा तीरंदाजों ने भाग लिया। विधायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 15 Sep 2024 01:42 PM
share Share

दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) रुद्रपुर में रविवार को तीन दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 तीरंदाजी चैंपियनशिप का शुभारंभ का हुआ। इसमें 60 से अधिक स्कूलों के 350 से अधिक युवा तीरंदाजों ने भाग लिया है। रविवार को कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने किया। यहां बेहड़ ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि छात्रों में अनुशासन टीम वर्क और मानसिक एकाग्रता को भी बढ़ावा देते हैं। इसके बाद प्रतियोगिता का पहला दौर शुरू हुआ। इसमें अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 श्रेणियों में तीरंदाजों ने भाग लिया। युवा एथलीटों ने सटीकता और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। डीपीएस रुद्रपुर के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर ने बताया कि सोमवार को दूसरे दिन में विभिन्न आयु वर्गों में व्यक्तिगत और टीम इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उच्च न्यायालय नैनीताल के अधिवक्ता डीके शर्मा, उप मंडल मजिस्ट्रेट मनीष बिष्ट, पीएसबी पेपर्स एंड प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मेजर केशव सिंगला, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के खेल अधिकारी सचिव डॉ. नागेंद्र शर्मा और विभागाध्यक्ष सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्रोफेसर डॉ़ राजीव आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें