Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरDigital Animal Census via Mobile App from September 1 to December 31 in Rudrapur

कार्मिक प्रगणक और सुपरवाइजरों को दिया पशुगणना का प्रशिक्षण

पशुपालन विभाग की ओर से एक सितंबर से 31 दिसंबर तक 21वीं पशु गणना की जाएगी। इसके लिए गुरुवार को विकास भवन सभागार में कार्मिक प्रगणक और सुपरवाइजरों को प

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 29 Aug 2024 02:22 PM
share Share

- एक सितंबर से 31 दिसंबर तक मोबाइल एप से डिजिटल होगी 21वीं पशुगणना रुद्रपुर, संवाददाता। पशुपालन विभाग एक सितंबर से 31 दिसंबर तक 21वीं पशुगणना करेगा। गुरुवार को विकास भवन सभागार में कार्मिक प्रगणक और सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया। इस बार मोबाइल एप के माध्यम से पशु गणना की जाएगी।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ़ एसबी सिंह ने बताया कि इस बार मोबाइल एप के माध्यम से डिजिटल पशु गणना की जाएगी। पशु गणना में 160 कार्मिक प्रगणक और 23 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। पशु गणना के लिए 28 व 29 अगस्त को कार्मिक प्रगणक और सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि पशुओं की नस्लों के विवरण को एकत्र किया जाएगा। इससे नस्ल सुधार के लिए नीतियां तैयार करने में सरकार को मदद मिल सकेगी। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ़ केके जोशी ने बताया कि पशु गणना में गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सुअर, घोड़ा, गधा, खरगोश, कुत्ते सहित 16 प्रजाति के पशुओं व मुर्गी-बतख की गणना की जाएगी। इनमें पालतू जानवरों के साथ ही लावारिस मवेशी भी शामिल रहेंगे। प्रशिक्षण में सीवीओ डॉ. एसबी पांडे, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके जोशी, पशुचिकित्सा अधिकारी गदरपुर डॉ. रविशंकर झा, पशुचिकित्सा अधिकारी सचल दल डॉ. हिमांशु पाठक, पशुचिकित्सा अधिकारी जसपुर डॉ. सुधांशु मिश्रा ने कार्मिक प्रगणक और सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण मे जिले के 81 कार्मिक प्रगणक और सुपरवाइजरों ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण में जिले के समस्त पशु चिकित्साधिकारी भी मौजूद रहे।

फोटो-30 आरडीपी 01, विकास भवन सभागार में पशुगणना का प्रशिक्षण लेते कार्मिक प्रगणक और सुपरवाइजर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें