Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरControversial Statement on Bengali Reservation Sparks Protest in Gairsain Assembly Session

बंगाल समाज ने विधायक चौहान के विवादित बयान पर फूंका पूतला

गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान विधायक मुन्ना सिंह द्वारा बंगाली समाज को आरक्षण न देने के बयान के बाद विरोध-प्रदर्शन हुआ। बंगाली कल्याण समिति के लोगों ने पुतला फूंककर माफी की मांग की।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 3 Sep 2024 07:09 PM
share Share

गैरसैंण मानसून सत्र विधानसभा सत्र के दौरान विधायक मुन्ना सिंह ने बंगाली समाज को आरक्षण न देने को लेकर विवादित बयान दिया था। विधायक के दिए बयान के बाद मंगलवार को बंगाली कल्याण समिति के लोगों ने डीडी चौक के पास मेयर प्रत्याशी एडवोकेट संजय आइस के नेतृत्व में विधायक मुन्ना सिंह चौहान का पुतला फूंककर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान संजय आइस ने कहा कि बंगाली समाज उस समाज से आता है। इसमें नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, खुदीराम बोस, स्वामी विवेकानंद, रवींद्रनाथ टैगोर आदि अनेकों महापुरुष बंगाली समाज से आते हैं। इनकी देश को आजाद कराने में अहम भूमिका रही है। उन्होंने विधायक मुन्ना सिंह चौहान से सावर्जनिक रूप से बंगाली समाज से माफी मांगने की मांग की। इस दौरान दिलीप अधिकारी, मोनिका ढाली, किशोर हालदार, सुब्रत विश्वास, विकास विश्वास, गौरंग पाल, भास्कर मण्डल, रंजीत तिवारी, महेश आचार्य, अमित हालदार, अंकित देवनाथ, अर्जुन विश्वास, अभिमन्यु साना, उमाशंकर और दीपक आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें