Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरCongress Protests Against Central Minister s Threatening Remarks on Rahul Gandhi

भाजपा नेताओं पर केस दर्ज करने की मांग

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की राहुल गांधी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से कांग्रेसी भड़क गए हैं। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 19 Sep 2024 02:33 PM
share Share

केन्द्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर कांग्रेसी भड़क गए। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कोतवाली में तहरीर देकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और विधायक संजय गायकवाड़ ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी है। उत्तर प्रदेश के एक मंत्री और दिल्ली के एक पूर्व विधायक ने भी राहुल गांधी पर हिंसक और गलत बयान दिए हैं। उनका आरोप था कि भाजपा के सहयोगी दल शिव सेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने राहुल गांधी को लेकर हिंसक बयान दिया है। उत्तर प्रदेश के एक मंत्री ने भी राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। यही नहीं दिल्ली के एक भाजपा नेता और पूर्व विधायक भी राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने ऐसे नेताओं पर कार्रवाई की मांग करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें