Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCitizens Demand Reclassification of OBC Women Reservation in Sitarganj Municipality

डीएम से सीट सामान्य करने की मांग

सितारगंज में निवर्तमान सभासद पंकज रावत के समर्थन में वार्डवासियों ने जामा मस्जिद वार्ड की ओबीसी महिला आरक्षण को सामान्य करने की मांग की। वार्डवासी बैनर और पोस्टर लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 21 Dec 2024 04:53 PM
share Share
Follow Us on

सितारगंज। निवर्तमान सभासद पंकज रावत के समर्थन में उतरे वार्डवासियों ने नगरपालिका सितारगंज के जामा मस्जिद वार्ड को ओबीसी महिला से बदलकर सामान्य करने की मांग की है। शनिवार को वार्डवासी बैनर, पोस्टर लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम रविंद्र जुवांठा को देकर सीट आरक्षित होने पर आपत्ति जताई। वार्डवासियों ने बताया कि पहले भी तीन बार वार्ड ओबीसी में आरक्षित हो चुका है। अब दोबारा से इसे ओबीसी महिला के लिए आरक्षित कर दिया। उन्होंने आरक्षण पर आपत्ति जताते हुए सीट को सामान्य करने की मांग की है। इस दौरान प्रमोद सिंह रावत उर्फ पंकज, अब्दुल वहीद, असलम, रफीक, शरीफ अहमद, गिरीश सिंह, हर्षित बोरा सहित कई वार्डवासी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें