Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरCBSE Cluster Girls Kabaddi Competition Concludes at Nojge Public School

गर्ल्स कबड्डी के दो वर्गों में चैम्पियन बनी नोजगे की टीम

नोजगे पब्लिक स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ। विधायक भुवन कापड़ी ने उद्घाटन किया। अंडर 14 में नोजगे पब्लिक स्कूल ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर 19 में भी नोजगे ने स्वर्ण पदक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 18 Sep 2024 01:08 PM
share Share

नोजगे पब्लिक स्कूल में सीबीएसई क्लसटर गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता के अंतिम दिन का शुभारम्भ विधायक भुवन कापड़ी, विमल रावत एसपी उधम सिंह नगर, हिमांशु जोशी तहसीलदार, प्रकाश दानू कोतवाल, अजय मेहता एचआर हेड इस्टर इण्डस्टीज, सरदार राजपाल सिंह उपाध्यक्ष किसान आयोग ने किया। समापन पर लीग मैचों के अलावा 6 सेमी फाइनल खेले गए। प्रतियोगिता के अंतिम दिन नोजगे पब्लिक स्कूल में अंडर 14 और अंडर 19 में स्वर्ण पदक प्राप्त कर नेशनल चैम्पियनशिप के लिए अपना नाम पक्का कर लिया। प्रतियोगिता के चाथै दिन अन्डर 14 वर्ग में नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा ने स्वर्ण पदक, कृष्णा पब्लिक स्कूल मेरठ ने रजत पदक, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल फिरोजाबाद एवं हिन्द पब्लिक स्कूल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। अन्डर 17 में श्रीमती अंगूरी देवी पब्लिक स्कूल मथुरा ने स्वर्ण पदक, कृष्णा पब्लिक स्कूल मेरठ ने रजत पदक, व्हाइट हॉल पब्लिक स्कूल हल्द्वानी ने कांस्य पदक एवं सेन्ट एन्डीयूस स्कूल आगरा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं अन्डर 19 में फिर से नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा ने स्वर्ण पदक, डीएवी पब्लिक स्कूल देहरादूर रजत पदक, एसकेएस विद्या मंदिर नोएडा ने कांस्य पदक एवं अलक्ष्या पब्लिक स्कूल खटीमा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रबंध निदेशिका सुरेन्द्र कौर एवं प्रधानाचार्य आरिज अल्वी ने सभी विजयी टीम को पदक एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर देव दत्त जोशी होम्योपैथिक डाक्टर, जीतेन्द्र पारुथी, नवीन जोशी एलआईयू निरीक्षक, दीपक बोहरा मुख्य आरक्षी एलआईयू, गुलवीर सिंह सीबीएसई ऑब्जर्वर, भावना सीबीएसई डेलीगेट, विरेद्र सिंह आदि उपस्थित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें