Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरCBSE Cluster Girls Kabaddi Competition 2024 1500 Players from 100 Schools

खटीमा में लगेगा कबड्डी खिलाड़ियों का मेला

सीबीएसई क्लस्टर गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 14 से 17 सितंबर तक खटीमा में होगा। इसमें यूपी और उत्तराखंड के 40 जनपदों के 100 विद्यालयों की 1500 खिलाड़ी भाग लेंगी। प्रतियोगिता में कुल 112 मैच...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 11 Sep 2024 01:24 PM
share Share

सीबीएसई क्लस्टर गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता 2024 होने जा रही है। इसमें यूपी और उत्तराखंड के 40 जनपदों के 100 विद्यालयों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। 14 से 17 सितंबर तक होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में 1500 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। खटीमा में बालिका कबड्डी खिलाड़ियों का मेला सा नजर आएगा। आयोजन की जिम्मेदारी सीबएससई ने नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी को सौंपी है। बुधवार को नाजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी में अगामी 14 से 17 सितंबर को चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता के लिए प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें प्रधानाचार्य आरिज अल्वी ने बताया कि सीबीएसई हर वर्ष अलग-अलग क्लस्टर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन करता है। इसके तहत इस बार नोजगे पब्लिक स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश रीजन के 40 जिलों के लगभग 100 विद्यालयों के लगभग 1500 खिलाड़ी ऑफिशियल्स प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के लिए रजिस्टेशन भी हो चुके हैं। प्रतियोगिता में कुल 112 मैच खेले जाएंगे। इसमें अण्डर 14, अण्डर 17 एवं अण्डर 19 वर्ग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर खेल मंत्री रेखा आर्या मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। एवं प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन राजपाल सिंह, प्रबंध निदेशिका सुरेन्द्र कौर, विरेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें