Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsBJP OBC Media Incharge Attacked in Rudrapur Police Register Case Against 16 Accused

भाजपा नेता पर हमले के आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर में भाजपा के ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला मीडिया प्रभारी पर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला किया गया। इस मामले में छह आरोपियों को नामजद करते हुए 10 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 16 Dec 2024 07:52 PM
share Share
Follow Us on

रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। भाजपा के ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला मीडिया प्रभारी पर शिवनगर क्षेत्र में धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला करने के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में छह आरोपियों को नामजद करते हुए 10 अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। शिवनगर वार्ड नंबर आठ निवासी अरुण कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पिता गिरीश राठौर भाजपा ओबीसी के जिला मीडिया प्रभारी हैं। बीते शनिवार रात उनके पिता शिवनगर में रहने वाले मदन के बुलाने पर थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस कर्मियों के साथ उसके घर के पास पहुंचे थे। इस बीच पहले से घात लगाकर बैठे जितेंद्र, अमित, लखपत, भूपेंद्र, नत्थू लाल, मनोज समेत 10-12 अन्य लोगों ने पुलिस कर्मियों के सामने ही उनके पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। इससे वह घायल हो गए थे। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें