Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरBazpur s Divpreet Kaur Scores 98 83 in NEET Secures Seat in Government Medical College

बाजपुर की दिवप्रीत ने नीट परीक्षा में प्राप्त किये 98‐83 प्रतिशत अंक

बाजपुर की दिवप्रीत कौर ने नीट परीक्षा में 98.83 प्रतिशत अंक हासिल कर सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाया। उनके इस सफलता के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। दिवप्रीत ने अपनी पढ़ाई रीवरडेल स्कूल से की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 2 Sep 2024 08:08 AM
share Share

बाजपुर, संवाददाता। वार्ड नंबर 4 निवासी दिवप्रीत कौर ने 98‐83 प्रतिशत अंकों के साथ नीट परीक्षा पास की है। इस परीक्षा का शानदार तरीके से पास करने के बाद अब दिवप्रीत कौर का चयन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में हो गया है यहां से अब दिवप्रीत डॉक्टरी की पढ़ाई करने के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवायें देना शुरू करेंगी। उनकी इस सफलता के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है। बता दें कि दिवप्रीत कौर तेजेंद्र सिंह और प्रभजोत कौर की होनहार बेटी हैं। दिवप्रीत ने अपनी हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई रीवरडेल स्कूल से की थी। इसके बाद उन्होंने नीट परीक्षा की तैयारी शुरू की और दिवप्रीत कौर ने वो कर दिखाया जिसका सपना उन्होंने बचपन से देखा था। दिवप्रीत कौर के पिता तेजेंद्र सिंह ने बताया कि दिवप्रीत बचपन से ही होनहार है और डॉक्टर बन देश की सेवा करना उसका लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने नीट परीक्षा पास कर अपने लक्ष्य की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में पूरे देश से 25 लाख युवा बैठते हैं और इसमें परिणाम सिर्फ 1 या 2 प्रतिशत आता है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने 98‐83 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं जिस कारण उसका चयन सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिये हो गया है। वहीं दिवप्रीत कौर की इस सफलता के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें