न फ्लैट मिला, न जमीन, सामिया लेक सिटी में हंगामा
रुद्रपुर में सामिया लेक सिटी के निवासियों ने बिल्डर के प्रोजेक्ट मैनेजर का घेराव किया। लोगों का आरोप है कि उन्होंने पैसे दिए हैं, लेकिन वर्षों बाद भी न जमीन मिली और न ही फ्लैट। यदि पैसे वापस नहीं किए...
रुद्रपुर, संवाददाता। लंबे समय से विवादों में घिरे काशीपुर रोड स्थित सामिया लेक सिटी में गुरुवार को बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर का घेराव कर जमकर हंगामा किया। लोगों ने आरोप लगाया कि बिल्डर को पैसे देने के बावजूद सालों बाद भी कॉलोनी में जमीन और फ्लैट नहीं मिले हैं। वहीं रकम किस्तों में लौटाने का वादा करने के बाद अब इसमें भी हीलाहवाली की जा रही है। चेतावनी दी कि यदि रुपये वापस नहीं दिए गए तो पुलिस से शिकायत कर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। दिल्ली से आई सुरेन्द्र कौर ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2010 में सामिया लेक सिटी में फ्लैट लेने के लिए लाखों की धनराशि जमा कराई थी। सामिया बिल्डर के प्रबंधकों ने जल्द से जल्द फ्लैट उपलब्ध कराने का लिखित में आश्वासन दिया था। फ्लैट देना तो दूर, आज तक कोई कागजात भी नहीं दिए गए हैं। ऐसे में फ्लैट नहीं मिलने पर धनराशि वापस मांगने पर केवल झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। कहा कि जल्द मामले में कोई समाधान नहीं हुआ तो जिले के पुलिस अधिकारियों से मिला जाएगा। वहीं लोगों ने कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो इसके लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा। वहीं कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद आसिम ने कहा कि पूर्व में समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञापन निकाला गया था कि जिन खरीदारों ने कॉलोनी में जमीन, घर, फ्लैट आदि के लिए धनराशि जमा की थी, वह अगर अब इसे नहीं लेना चाहते हैं तो उनकी जमा धनराशि को किस्तों के जरिए वापस कर दिया जाएगा। जिनको जमीन, घर, फ्लैट आदि लेने हैं, उनको एग्रीमेंट कराकर निर्धारित समय में यह उपलब्ध कराया जाएगा। पूर्व में समय पर किस्तों के जरिए रिफंड किया गया था, लेकिन एक-दो महीने से दिक्कतें आई हैं। उन्होंने कहा कि किस्त वापसी में देरी पर ब्याज समेत भुगतान का प्राविधान भी किया है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को वास्तविक स्थिति के बारे में बता दिया गया है। इस दौरान जसप्रीत कौर, हरप्रीत सिंह, जय प्रसाद, अमरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
कोट -
मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन हुआ था। पूर्व में भी बिल्डर्स के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। वर्तमान में नौ से अधिक शिकायती पत्र आए हैं। रुद्रपुर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक को इसकी जांच सौंपी गई है।
-मणिकांत मिश्रा, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।