Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरAnganwadi Workers Demand Exemption from Election Duties in Khatima

प्रगणक का काम नहीं कराने की मांग

खटीमा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नगरपालिका चुनाव के प्रगणक का काम नहीं लेने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे वर्तमान में पोषण माह और टीकाकरण कार्यक्रमों में व्यस्त हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 18 Sep 2024 11:54 AM
share Share

खटीमा। खटीमा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर उनसे एक साथ बीएलओ/नगरपालिका चुनाव के लिए प्रगणक का काम नहीं लिए जाने की मांग की। ज्ञापन में कहा कि बाल विकास विभाग ने वर्तमान में पोषण माह के तहत कई कार्यक्रम चला रखे हैं। इसके अलावा टीकाकरण, भारत निर्वाचन के अंतर्गत बीएलओ के ऑफलाइन/ऑनलाइन सत्यापन कार्य प्रगति पर है। इस कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का नगरपालिका निकाय चुनाव के प्रगणक के रूप में कार्य कर पाना संभव नहीं है। ज्ञापन देने वालों में बचुली देवी, गणेश देवी, अनुराधा देवी, मुनव्वर जहां, शबनम, चंदू शर्मा, नगमाजवी, अल्पना राणा, खुर्शीद बानो, विमला, अन्ना कलावती आदि शामिल रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें