Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरAdministrative Action Demanded Against Suspended Teacher for Misbehavior with Chief Education Officer in Udham Singh Nagar

एजुकेशन मिनिस्ट्रियल ऑफिसर एसोसिएशन ने दिया धरना

ऊधम सिंह नगर के शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी के साथ अभद्रता करने वाले निलंबित सहायक शिक्षक और अन्य आरोपियों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर तीन दिन से धरना-प्रदर्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 20 Aug 2024 02:09 PM
share Share

ऊधम सिंह नगर कार्यकारिणी एजुकेशन मिनिस्ट्रियल ऑफिसर एसोसिएशन की पिथौरागढ़ शाखा के कार्यालय में कुछ दिनों पहले कुछ बाहरी व्यक्तियों और निलंबित सहायक शिक्षक पर मुख्य शिक्षा अधिकारी से अभद्रता का आरोप लगा था। इसके विरोध में एजुकेशन मिनिस्ट्रियल ऑफिसर एसोसिएशन के आह्वान पर तीन दिनों से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। मंगलवार को रुद्रपुर शिक्षा विभाग के परिसर में पिथौरागढ़ के मुख्य शिक्षाधिकारी से की अभद्रता को लेकर आरोपियों के खिलाफ़ प्रशासनिक कार्यवाही करने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने धरना दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से अभद्रता करने वाले निलंबित सहायक शिक्षक और अन्य आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश बलूनी, मण्डलीय सचिव हरजीत सिंह, संगठन मंत्री रवि शंकर, मंडलीय उपाध्यक्ष मंगल सिंह ,मण्डलीय संयुक्त मंत्री सुरेश सिंह, प्रान्तीय संगठन मंत्री प्रमोद पाण्डे, पंकज रौतेला, मनेश सिंह बोरा, मीना आर्या,देवकी बिष्ट,हिमांशु, मनमोहन पपनै ,रविन्द्र पाण्डे और क्षितिज मोहन तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें