Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रप्रयागState Teacher Association Honors Education Minister for Teacher Transfers via Counseling

काउंसलिंग से किया गया 6300 शिक्षकों का स्थानांतरण: धन सिंह

रुद्रप्रयाग। संवाददाता प्रदेश में काउंसलिंग के माध्यम से शिक्षकों का स्थानांरण करने पर खुशी व्यक्त करते हुए राजकीय शिक्षक संघ ने प्रदेश के शिक्षा मंत

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागFri, 9 Aug 2024 04:11 PM
share Share

प्रदेश में काउंसलिंग के माध्यम से शिक्षकों का स्थानांरण करने पर खुशी व्यक्त करते हुए शुक्रवार को राजकीय शिक्षक संघ ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा मंत्री ने डायट परिसर में पौधरोपण भी किया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। एक स्थान पर कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे शिक्षकों का काउंसलिंग के माध्यम से स्थानातंरण किया गया है। जिसमें करीब 6300 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों की काफी लंबे समय से पदोन्नति नहीं हुई है उन्हें शीघ्र ही इसका लाभ दिया जाएगा। कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें