तुंगनाथ ट्रैक पर पुलिस अधीक्षक ने जाने यात्री एवं पर्यटकों के अनुभव
रुद्रप्रयाग। संवाददाता पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने ऊखीमठ थाने के साथ ही चोपता में रिपोर्टिंग चौकी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने ऊखीमठ थाने के साथ ही चोपता में रिपोर्टिंग चौकी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अनेक व्यवस्थाएं जांची साथ ही निर्देश दिए कि पुलिस से संबंधी कार्यो में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। जबकि जनता की हर संभव मदद करने के लिए भी निर्देशत किया गया। ऊखीमठ थाने में निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे पैदल यात्रा कर तृतीय केदार तुंगनाथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भगवान तुंगनाथ के दर्शन किए। जबकि इस दौरान चोपता में रिपोर्टिंग चौकी का निरीक्षण किया। चोपता चौकी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने रमणीक स्थल चोपता, दुगलविट्टा और आसपास के क्षेत्र की व्यापक जानकारी ली। साथ ही तुंगनाथ मन्दिर पैदल ट्रैक पर आने वाले ट्रैकर, पर्यटकों और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस के अधिकारी और जवानों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शीतकाल में भी यहां बड़ी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है इसलिए इस क्षेत्र में पुलिस जवानों को हर समय अलर्ट रहने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।