Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रप्रयागParamedical Students Shine at Annual Festival Aarambh 2024 in Srinagar

पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर सभागार में पैरामेडिकल कोर्स करने वाले छात्र-छात्राओं का पहला आरंभ सांस्कृतिक एवं खेलकूद वार्षिकोत्सव का शुभारंभ कैबिनेट

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागSat, 5 Oct 2024 05:49 PM
share Share

राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर सभागार में पैरामेडिकल छात्रों के प्रथम वाषिर्कोत्सव में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब वाहवाही लूटी। मौके पर आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में छात्रों के बीच कबड्डी, खो-खो, कैरम, बैडमिंटन, चेस, बॉलीवॉल, पीठ्ठू खेल में प्रतिभाग किया। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित पैरामेडिकल छात्रों के प्रथम वार्षिकोत्सव 'आरंभ 2024' के शुभारंभ कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत करते हुए छात्र-छात्राओं को बधाई दी। इसके बाद पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं ने देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति एवं नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां देकर समां बांधा। छात्रों ने गढ़वाली जागर, मांगल गीत, जीतू बग्डवाल, नंदा देवी यात्रा, पांडव लीला के द्रोपदी चीर हरण, कुमाउनी, भोटिया नृत्य, जौनसारी सहित विभिन्न नृत्यों से सभी का मनमोहा। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने पैरामेडिकल छात्रों को वार्षिकोत्सव की बधाई दी और वार्षिकोत्सव छात्रों की प्रतिभा को निखारने के साथ ही सालभर में किये गये कार्यों को दर्शाता है। खेल कूद प्रतियोगिता में छात्रों के बीच कबड्डी, खो-खो, कैरम, बैडमिंटन, चेस, वॉलीबाल, पीठ्ठू खेल का आयोजन किया गया। मौके पर पैरामेडिकल कोर्स के समन्यक डॉ. सुरेन्द्र सिंह नेगी, डॉ. विनीता रावत, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. निरंजन गुंजन, डॉ. सृजन श्रीवास्वत, डॉ. इंदिरा यादव, संध्या जुयाल भाजपा जिलाध्यक्ष सुषमा रावत, नरेन्द्र रावत, मातबर रावत, नगर अध्यक्ष भाजपा जितेन्द्र धिरवाण, वासुदेव कंडारी आदि मौजूद रहे। ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें