रिपीट- जरूरी- यात्रा सुविधाओं के साथ ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करना प्राथमिकता: अक्षय
रुद्रप्रयाग। संवाददाता रुद्रप्रयाग जनपद में नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे (आईपीएस) ने पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने पुलिस कार्यालय का
रुद्रप्रयाग जनपद में नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे (आईपीएस) ने पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने पुलिस कार्यालय का व्यापक निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की और अपनी प्राथमिकताएं बताई। एसपी ने कहा कि केदारनाथ यात्रा के बेहतर संचालन के साथ ही जनपद की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में वर्ष 2018 बैच के आईपीएस अफसर अक्षय प्रहलाद कोंडे ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि बाबा केदार की भूमि में कार्य करने का अवसर मिला है। स्वयं उनकी इच्छा थी कि वे रुद्रप्रयाग जनपद में आकर केदारनाथ धाम यात्रा में अपना योगदान दे सके। उन्होने कहा कि केदारनाथ यात्रा से संबंधित जो व्यवस्थाएं हैं वह उत्तराखंड की छवि को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं उन्हें बेहतर सुविधा देने के लिए पुलिस और भी बेहतर कार्य करेगी। यातायात सहित केदारनाथ धाम, यात्रा पड़ाव और पैदल मार्ग पर यात्रियों को पूरा सहयोग दिया जाएगा।
एसपी ने कहा कि वर्तमान समय में मानसूनी सीजन के बाद सड़क एवं पैदल मार्गों की स्थिति को लेकर जो भी संसाधन उपलब्ध हैं, उसकी मदद से जन सुविधा दी जाएगी। लोगों की समस्याएं हल की जाएंगी। पुलिस अधीक्षक ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि वे पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के पद पर रहने के दौरान के पुराने अनुभव यहां व्यवस्था में सुधार के लिए काम आएंगे। कुछ अतिरिक्त रिसोर्सेज जैसे कि प्राइवेट क्रेन आदि को सीमावर्ती जनपदों से संसाधन एवं सहयोग प्राप्त कर सुधार लाने के प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।