Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रप्रयागKedarnath Yatra Faces Weather Challenges Thousands of Pilgrims Halted

सोनप्रयाग से सात हजार यात्री केदारनाथ भेजे

-सोनप्रयाग में तीन घंटे रोके गए थे यात्री -धीरे-घीरे बढ़ रही बाबा केदार के दर्शन

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागWed, 18 Sep 2024 09:36 AM
share Share

केदारनाथ धाम की यात्रा में मौसम लगातार मुश्किलें पैदा कर रहा है। मंगलवार रात से हो रही बारिश के चलते बुधवार को यात्री सुरक्षा के चलते प्रशासन और पुलिस ने सोनप्रयाग में तीन घंटे यात्रियों को रोके रखा। मौसम अनुकूल होते ही सुबह 9 बजे बाद करीब 7 हजार यात्रियों को केदारनाथ भेजा गया। केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले यात्रियों की संख्या में अब लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को केदारनाथ धाम में 4363 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए जबकि इस सीजन में अब तक कुल 11,39,694 तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। मंगलवार रात से हो रही बारिश के चलते सोनप्रयाग में भूस्खलन जोन पर खतरा बना है जिसके चलते प्रशासन और पुलिस ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए तीन घंटे यात्रियों को रोके रखा। मौसम अनुकूल होने पर ही सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए यात्रियों की आवाजाही कराई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें