Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रप्रयागKedarnath Cleanliness Drive Jackets Distributed and Fines Imposed for Plastic Use

केदारनाथ में नगर पंचायत ने चलाया विशेष सफाई अभियान

रुद्रप्रयाग। संवाददाता नगर पंचायत केदारनाथ द्वारा केदारनाथ धाम में स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर निरंतर सफाई की जा रही है। इसी को लेकर गुरुवार को ध

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागThu, 19 Sep 2024 11:07 AM
share Share

नगर पंचायत केदारनाथ द्वारा केदारनाथ धाम में स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर निरंतर सफाई की जा रही है। इसी को लेकर गुरुवार को धाम में तैनात पर्यावरण मित्र स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर में पर्यावरण मित्रों को ठंड से बचने के लिए गरम जैकेट वितरित किए गए। इधर, केदारनाथ क्षेत्र में गंदगी फैलाने और सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने वाले 54 लोगों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गई। जिससे 30700 रुपये अर्थदंड के रूप वसूल किए गए। जिलाधिकारी एवं नगर पंचायत ऊखीमठ के प्रशासक व उप जिलाधिकारी ऊखीमठ के निर्देशों पर गुरुवार को केदारनाथ केदारनाथ मंदिर परिसर से गोल चबूतरे, शंकराचार्य समाधि मार्ग एवं मंदिर प्रवेश मार्ग तक सफाई अभियान चलाया गया जिसमें 10 किलोग्राम प्लास्टिक एकत्र किया गया। वहीं आस-पास के नदी किनारे में भी सफाई की गई। नगर पंचायत केदारनाथ के अधिशासी अधिकारी चन्द्रशेखर चौधरी ने बताया कि स्वच्छता अभियान में पर्यावरण मित्रों के साथ ही तीर्थपुरोहित समाज, यात्रियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। इस अभियान में नायब तहसीलदार रुद्रप्रयाग प्रणव कुमार पांडेय, सेक्टर अधिकारी महेंद्र सिंह नेगी, विनोद सिंह रावत, नगर पंचायत केदारनाथ के पर्यावरण पर्यवेक्षक हिमांशु नेगी, सफाई नायक मुकेश कुमार के साथ ही बड़ी संख्या में पर्यावरण मित्र मौजूद थे।

-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख