Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रप्रयागHeavy Snowfall in Kedarnath Hills Early Winter Weather Surprises Pilgrims

केदारनाथ की ऊंची पहाड़ियों में हुई बर्फबारी

रुद्रप्रयाग। संवाददाता केदारनाथ धाम की ऊंची पहाड़ियों में शीतकाल से पहले ही बर्फबारी हो गई है। बुधवार को जहां केदारनाथ धाम सहित आसपास हल्की बारिश हुई

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागWed, 11 Sep 2024 12:10 PM
share Share

रुद्रप्रयाग, संवाददाता। केदारनाथ धाम की ऊंची पहाड़ियों में बुधवार को बर्फबारी हुई। केदारनाथ धाम सहित आसपास हल्की बारिश हुई वहीं ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी हुई। हालांकि अभी बर्फबारी का सिलसिला ऊंची चोटियों तक ही है। केदारनाथ धाम की पहाड़ियों पर श्राद्ध पक्ष शुरू होने के बाद यूं तो बर्फबारी होनी शुरू हो जाती थी किंतु इस बार 10 दिन पहले ही यह नजारा देखने को मिला है। केदारनाथ में वर्षों से रहने वाले वरिष्ठ तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती ने बताया कि श्राद्ध और नवरात्र से केदारनाथ की पहाड़ियों में बर्फबारी शुरू होने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस बार कुछ दिन पहले यह दृश्य देखने को मिला है। बीकेटीसी के प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्पवाण ने बताया कि बुधवार को केदारनाथ की ऊंची पहाड़ियों में हिमपात हुआ है। अक्सर श्राद्ध पक्ष शुरू होते ही पहाड़ियों में बर्फबारी देखने को मिलती रही है। इधर, बर्फबारी और बारिश के बाद केदारनाथ में ठंड शुरू हो गई है।

-------------

फोटो परिचय:12आरपीजी7,8- केदारनाथ की पहाड़ियों पर बर्फबारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख