Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीTeacher Organizations Protest Increase in PM Nutrition Scheme Cooking Cost Amid Rising Inflation

कुकिंग कॉस्ट में बढ़ोत्तरी का शिक्षक संगठनों ने विरोध जताया

पीएम पोषण योजना के अंतर्गत कुकिंग कॉस्ट में बढ़ोतरी का शिक्षक संगठनों ने विरोध किया है। उनका कहना है कि 78 पैसे की बढ़ोतरी महंगाई के मुकाबले बहुत कम है। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने कुकिंग...

कुकिंग कॉस्ट में बढ़ोत्तरी का शिक्षक संगठनों ने विरोध जताया
Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 6 Sep 2024 12:31 PM
हमें फॉलो करें

पीएम पोषण योजना के अंतर्गत शासन की ओर से की गई कुकिंग कॉस्ट में बढ़ोतरी का शिक्षक संगठनों ने विरोध किया है। कहा कि बढ़ती महंगाई में केवल 78 पैसे की बढ़ोतरी ऊंट के मुंह में जीरा जैसा ही है। सरकारी स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों को पीएम पोषण योजना के तहत मिड डे मील उपलब्ध कराया जा रहा है। योजनना में प्राथमिक स्तर पर एक बच्चे के लिए 5.45 और उच्च प्राथमिक विद्यालय में 8.17 रुपये निर्धारित किए गए हैं। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ दो साल से इस कुकिंग कॉस्ट में बढ़ोतरी करने की मांग करता आ रहा है। कुकिंग कॉस्ट को दोगुनी करने की मांग की थी। दो दिन पहले शासन ने कुकिंग कॉस्ट में बढ़ोतरी करते हुए प्राथमिक स्तर पर मात्र 78 पैसे और उच्च प्राथमिक स्तर पर 1.17 रुपये बढ़ाए हैं। इसका संगठन ने कड़ा विरोध जताया है।

संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने बताया कि कुकिंग कॉस्ट धनराशि को दोगुना किये जाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान कुकिंग कॉस्ट महंगाई के हिसाब से बेहद कम है। जबकि सरकार ने भोजन के लिए अपने हिसाब से मानक तय कर दिए हैं। ऐसे में निर्धारित मानकों के अनुसार इस बेहद कम कुकिंग कॉस्ट में बच्चों को पोषण युक्त भोजन करना संभव नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें