Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीSufi Pilgrimage Pakistan s 81 Devotees Spread Message of Brotherhood at Sabir Pak Urs

मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम लेकर पहुंचे पाकिस्तानी जायरीन

कलियर, संवाददाता। साबिर पाक के 756वें सालाना उर्स में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच भाईचारे और अमन का पैगाम लेकर लाहौरी एक्सप्रेस से रुड़की रेलवे स्

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 15 Sep 2024 12:26 PM
share Share

साबिर पाक के 756वें सालाना उर्स में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच भाईचारे और अमन का पैगाम लेकर लाहौरी एक्सप्रेस से रुड़की रेलवे स्टेशन से होकर कलियर पहुंचे। पाकिस्तान के 81 जायरिनों के जत्थे का कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने फूल मालाओं से स्वागत किया। विधायक ने उन्हें मुबारकबाद देकर कहा कि दोनों देशों के बीच आपसी रिश्ते मजबूत करने के लिए एक ही राह पर चलना होगा। कलियर दरगाह साबिर पाक पहुंचे 81 पाक जायरिनों का जत्थे का साबरी गेस्ट हाउस में रुकेगा। इस दौरान जत्थे के लीडर सैय्यद फहद इफ्तेखार ने कहा कि हर साल साबिर पाक की इस पाक सरजमीं पर आने की तमन्ना रखते हैं। कहा कि दोनों देश एक दूसरे की आवाम की भावनाओं को समझे और आपसी रिश्ते मजबूत करने के लिए एक राह पर चले। दुनिया के सामने प्रेम और भाईचारे की मिसाल कायम करें। जत्थे के साथ आए वकार फरीदी ने कहा कि भारत आकर जो प्यार मिला है उसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे। कहा कि हम साबिर पाक से दुआ करेंगे कि दोनों मुल्कों के बीच जो दूरियां है वह खत्म हों।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें